एक समय ऐसा भी था जब नोकिया के मोबाइल पूरी दुनिया मैं सबसे ज्यादा बिकने वाले फ़ोन हुआ करते थे | फिर SAMSUNG जैसे ही मार्किट मैं नयी नयी तकनीक के साथ अपने MOBILE मार्किट मैं लाती गयी नोकिया मानो मार्किट से विलुप्त से होता गया | NOKIA पूरे तरीके से डूब गयी फिर अपना ज्यादातर SHARE माइक्रोसॉफ्ट जैसी कंपनी को बेच दिया . लेकिन फिर भी कुछ नही हुआ लगातार कंपनी डूबती चली गयी | लेकिन अब जाके NOKIA को अकल आ गयी है और अपने कंपटीटर XIOMIA, OPPO, VIVO , SAMSUMG
के टक्कर मैं नई फ़ोन NOKIA 5.1, NOKIA 6.1 launched हुई और खूब सारे मोबाइल मार्किट मे बेचे और अपना नाम फिर से ऊपर किया | NOKIA अपने दोनो फ़ोन 5.1,6.1 की सफलता के बाद मार्किट मैं नया फ़ोन 7.1 LAUNCHED करने जा रही है | जिसकी SPECIFICATION ये रही ..
• DUAL SIM,4G,VOLTE,WIFI
• QUALCOM SNAPDRAGON 710 HIGH SPEED PROCESSOR
• OCTACORE ,2.2GHZ PROCESSOR
• 4GBRAM, 64 GB INTERNAL
• 3300MAH BATTERY (NON RENMOVABLE)
• 6.18 Inch, 2280*1080px DISPLAY 408PPI
• 12MP+13MP DUAL REAR CAMERA
• 20MP FRONT CAMERA
• HYBRID SIM SLOT
• ANDROID 8.1
• 19:9 BODY RATIO
0 Comments